मुंबई।बीते हफ्ते पूनम पांडे कंगना रनौत होस्टेड शो ‘लॉकअप ’ की सबसे ज्यादा वोट पाने वाली कंटेस्टेंट बनी थीं।ऐसे में उन्होंने अपने अंदाज में दर्शकों को शुक्रिया कहा। पूनम पांडे ने कहा था कि अगर वह इस हफ्ते बच जाती हैं तो वह कैमरे के सामने टॉपलेस होंगी। ऐसे में वह ना सिर्फ बच गईं, सबसे ज्यादा वोट भी कमाए। ऐसे में अब पूनम पांडे दर्शकों से किया अपना वादा पूरा करती भी नजर आईं।
लेकिन, उनके इस वादे को पूरा करने से मुनव्वर फारुकी जरूर शर्मसार हो गए.दरअसल, गुरुवार को टेलीकास्ट हुए एपिसोड में कंटेस्टेंट्स को स्क्रीन पर अलग-अलग सामान की लिस्ट दी गई थी।जिसमें से हर कैदी को एक-एक सामान चुनना था।हालांकि, उन्हें ये सामान तभी मिलने थे, जब उन्हें दर्शक इसके लिए वोट देते।इस दौरान सभी कैदियों ने एक-एक कर अपने लिए वोट्स मांगे।तभी पूनम, बेहद रिवीलिंग टॉप पहनकर खूब अदाएं दिखाईं।पूनम आती हैं और कहती हैं- ‘हैलो ब्यॉज एंड गर्ल्स, स्पेशली ब्यॉस, मुझे आपसे पर्सनल एक्सेसरीज और ज्वैलरी मांगना है।मुझे वाकई इसकी जरूरत है।जिसे मैं कान, हाथ और गले में पहनना चाहती हूं।ताकि, मैं अच्छी दिख सकूं।क्या आप मेरे लिए वोट करेंगे।
’ पूनम का यह अंदाज देखकर जहां बाकि के कंटेस्टेंट उन्हें चीयर करते हैं, मुनव्वर शर्म के मारे अपना चेहरा दूसरी ओर करके बैठ जाते हैं।पूनम की अपील खत्म होने के बाद मुनव्वर अपना चेहरा सामने करते हैं। तो वहीं कुछ मजाक भी कर रहे हैं।बता दें, शो में एकता ने पूनम पांडे, पायल रोहतगी, मुनव्वर फारुकी से लेकर मंदना करीमी जैसे सितारों की एंट्री दी है, जिनका कॉन्ट्रोवर्सी से गहरा नाता है1 मालूम हो कि कंगना रनौत होस्टेड शो ‘लॉकअप ’ खूब सुर्खियां बटोर रहा है।शो में आए दिन कंटेस्टेंट्स को खुद से जुड़े हैरान कर देने वाले खुलासे करते देखा गया है।
शो शुरु होने से पहले ही एकता कपूर ने दावा किया था कि दर्शकों को उनके शो में कॉन्ट्रोवर्सी की कोई कमी नजर नहीं आएगी और वह अपना वादा पूरा करती भी नजर आ रही हैं। लॉकअप के कंटेस्टेंट भी एकता के वादे को पूरा करने में उनका साथ देते नजर आ रहे हैं। खासकर पूनम पांडे , जो इन दिनों होस्ट कंगना रनौत की फेवरेट बनी हुई हैं, अपने धमाकेदार अंदाज से दर्शकों का दिल जीत रही हैं।
‘लॉकअप ’ की सबसे ज्यादा वोट पाने वाली कंटेस्टेंट बनी पूनम
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय