मुंबई । साउथ की एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश इन दिनों को-कंटेस्टेंट से बॉयफ्रेंड बन चुके करण कुंद्रा के साथ रिलेशनशिप पीरियड को इंजॉय कर रही हैं। दोनों को अक्सर साथ में टाइम स्पेंड करते देखा जाता है। बिग बॉस 15 की विनर बनने के बाद एक बार फिर से तेजस्वी प्रकाश लाइमलाइट में आई है। इस बार भी ये हसीना अपने बीएफ के साथ जब अपनी करीब 1 करोड़ की कीमत वाली न्यू ऑडी कार में बैठकर डिनर डेट के लिए निकलीं, तो उनकी खूबसूरती और सिजलिंग अवतार दिल की धड़कने तेज कर गया।
तेजस्वी ने इस बार ऑरेंज कलर की ड्रेस पहनी थी, जिसके ऊपर ओवरऑल वाइट पोल्का डॉट्स का प्रिंट देखा जा सकता था। इसमें लेफ्ट लेग पर स्लिट दी गई थी। ड्रेस में ऊपर की ओर हॉल्टर स्पगैटी स्ट्रैप्स थीं, तो वहीं नेकलाइन को बोल्ड टच देते हुए प्लंज वी-कट डिजाइन में रखा गया था। अदाकारा ने सिजलिंग लुक को हील्स, गुसी बैग, सिंपल हेयरडू और मिनिमल मेकअप के साथ परफेक्ट बनाया था।वैसे इससे जस्ट पहले का तेजस्वी का डेट नाइट लुक भी काफी सुर्खियां बटोर ले गया था। ऐसा इसलिए क्योंकि इस दौरान ये बाला थाइ-हाइ स्लिट ड्रेस में नजर आई थी, जो उनके ऊपर बेहद हॉट लग रही थी। इस हाफ स्लीव्स और डीप-कट नेकलाइन वाली आउटफिट की फिटिंग उनके फिगर को भी कॉम्प्लिमेंट करती दिखी थी।शॉर्ट ड्रेस में प्रिटी लेडीइस नैचरल ब्यूटी का इस तस्वीर में दिखाई दे रहा लुक भी काफी प्रिटी था। ब्लैक कलर की इस माइक्रो फ्लोरल प्रिंट की आउटफिट में टीजिंग टच एड करती प्लंजिंग नेकलाइन थी। इसकी शॉर्ट लेंथ अदाकारा के टोन्ड लेग्स को फ्लॉन्ट कर रही थी। अदाकारा ने पैरों में गुसी की लेदर स्लाइड्स पहनी हुई थीं। उन्होंने जूलरी और मेकअप, दोनों को मिनिमल रखा था।
तेजस्वी प्रकाश के ये तीनों लुक्स ऐसे हैं, जिन्हें फॉलो करना बेहद आसान हैं। इस तरह की ड्रेसेस बेहद आसानी से मार्केट या फिर ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स से खरीदी जा सकती हैं। इन प्रिंटिड आउटफिट्स में तेजस्वी वाकई में काफी अट्रैक्टिव लग रही थीं और इस स्टाइल को फॉलो कर आप भी उतनी ही प्रिटी लग सकती हैं। लव बडर्स की ताजा तस्वीरों में न सिर्फ इनके बीच की स्वीट केमिस्ट्री नोटिस करने लायक होती है, बल्कि तेजस्वी की हॉट एलिमेंट ली हुईं ड्रेसेस पर से भी नजरें हटाना जरा मुश्किल सा लगता है।
तेजस्वी प्रकाश ले रही करण कुंद्रा के साथ रिश्तों का आनंद
आपके विचार
पाठको की राय