नई दिल्ली । खाने का तेल बनाने वाली रूचि सोया ने बैंकों का 2,925 करोड़ रुपए का पूरा कर्ज वापस कर दिया है। इसी के साथ कंपनी कर्ज मुक्त हो गई है। बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद की अगुवाई वाली रुचि सोया ने हाल में अपने अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) के जरिए 4,300 करोड़ रुपए जुटाए थे। कंपनी ने इस पूंजी के एक हिस्से का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए किया है। पतंजलि के प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण ने ट्वीट कर बताया कि रुचि सोया कर्ज मुक्त हो गई है। कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि एफपीओ के लिए जमा किए गए दस्तावेज में कंपनी ने बताया था कि वह लगभग 1,950 करोड़ रुपए का कर्ज चुकाएगी। हालांकि, कंपनी ने अपने कर्जदाताओं को 2,925 करोड़ रुपए की पूरी कर्ज राशि चुकाने का फैसला किया।
रुचि सोया ने पूरी कर्ज राशि का भुगतान किया
आपके विचार
पाठको की राय