अभिषेक बच्चन स्टारर दसवीं रिलीज हो गई है। इस फिल्म को सोशल मीडिया पर उनके पापा मेगास्टार अमिताभ बच्चन लगतार प्रमोट कर रहे हैं। इसको लेकर सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने सवाल उठाए थे। जिसके बाद अमिताभ ने फिल्म प्रमोशन को लेकर एक पोस्ट शेयर की है। उन्होंने लिखा हां मैं करता हूं प्रचार, क्या कर लोगे। अमिताभ बच्चन ने किसी एक को रिप्लाई देने की बजाय पोस्ट शेयर किया। इसमें उन्होंने लिखा, जी हां हुजूर, मैं करता हूं : बधाई, प्रचार, मंगलाचार!!! क्या कर लोगे ~ ?? इसके कुछ दिन पहले अमिताभ ने उत्तराधिकारी नाम से एक पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट में उन्होंने अपने पिता हरवंश राय बच्चन की कविता पर लिखा था। अमिताभ ने लिखा, अभिषेक तुम मेरे उत्तराधिकारी होगे...बस कह दिया तो कह दिया। इसके जवाब में अभिषेक ने लव यू पा लिखा था।
अमिताभ बच्चन ने किया बेटे अभिषेक की फिल्म 'दसवीं' को प्रमोट
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय