नई दिल्ली: वर्षा प्रभावित दस-दस ओवर के इस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 22 रनों से हरा दिया। जीत केे लिए 107 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 6 विकेट पर 84 रन ही बना सकी। इस जीत से टीम की कॉ-मैंबर प्रिटी जिंटा का काफी खुश हो गई। इसी खुशी को बयां करने के लिए प्रिटी ने दौड़ते हुए मैदान में आई और वह विरोधी टीम के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल के गले से लिपट गई। ऐसा लग रहा था कि जैसे वह जीत के लिए वह गेल को धन्यवाद कर रही है।
आपको बता दें कि गेल ने इस मैच में सिर्फ 17 रन बनाए है और वह आउट हो गए। क्रिस गेल 17 रन के स्कोर पर संदीप की बॉल पर साहा के हाथों कैच आउट हुए। इसके बाद लगातार अंतराल पर पंजाब के विकेट गिरते रहे और डीविलियर्स भी सस्ते में चलते बने हालांकि मंदीप ने तेजी से रन बनाने की कोशिश की लेकिन उनके आउट होने के साथ ही बेंगलुरु के हाथो से मैच निकल गया। इस मैच में पंजाब के गेंदबाजों का दबदबा रहा। अक्षर पटेल ने दो ओवर में 11 रन दे कर दो विकेट लिया तो वही अनुरीत सिंह ने 21 रन पर दो विकेट और हेंड्रिक्स ने सिर्फ नौ रन पर एक विकेट के साथ किफायती गेंदबाजी की । आईपीएल आठ में प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी किंग्स इलेवन पंजाब की 13 मैचों में ये तीसरी जीत है जबकि 12 मैचों से 13 अंकों के साथ रॉयल चैलेंजर्स 5वें पायदान पर है और प्लेऑफ की राह अब थोड़ी मुश्किल जरूर हो गई।
खुशी में प्रिटी ने क्रिस गेल को कर लिया HUG
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय