मुंबई: आईपीएल-8 मुकाबले में गुरूवार को गत चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स को मात्र पांच रन से हराने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह जानते थे कि कीरोन पोलार्ड ही इस मैच को बदल सकते हैं और उन्होंने ऐसा कर टीम का आत्मविश्वास बढ़ाया है।   
 
मुंबई ने 172 का लक्ष्य देने के बाद सांसे रोक देने वाले बेहद रोमांचक मुकाबले में कोलकाता को सात विकेट पर 166 रनों पर ही रोककर मैच को 5 रन से अपने नाम कर लिया। पोलार्ड ने अंतिम ओवर में युसूफ पठान को आउट कर मैच को अपनी टीम के पाले में करने में अहम भूमिका निभाई। रोहित ने कहा कि यह सचमुच बहुत रोमांचक मुकाबला था और हम सब अपने दिलों पर हाथ रखे हुये थे। हम जानते थे कि यह मैच आखिरी ओवर तक खिंचेगा लेकिन फिर भी हमने मेहनत की। दर्शकों के लिए बहुत मनोरंजक और रोमांचक मुकाबला रहा।
 
मुंबई के कप्तान ने कहा, जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे तो गेंद रूक कर आ रही थी और पुरानी होने के कारण गेंद को घुमाव मिल रहा था और इसलिए हम यह सोच नहीं पा रहे थे कि स्कोर क्या हो सकता है। हालांकि मैदान पर 180 रन तक बन सकते थे लेकिन यह धीमा पिच था।
 
पोलार्ड के बारे में रोहित ने कहा, आखिरी ओवर में जीत के लिए 12 रन चाहिए थे और स्ट्रेटजिक टाइम आउट के दौरान हमने फैसला किया कि पोलार्ड को गेंद थमायी जाए। वह पहले भी ऐसी स्थिति में गेंदबाजी कर चुके हैं। हालांकि यह बिल्कुल एक जुए के जैसा था और हमने पोलार्ड को आगे किया। पोलार्ड के आत्मविश्वास और बॉडी लैंग्वेज को देखकर मैं जानता था कि वह मैच जिता सकते हैं और देखिये उन्होंने कर दिखाया।