मुंबई : बांग्लादेश के हरफनमौला शाकिब अल हसन ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ कल आईपीएल के मैच में आखिरी ओवर में टीम को जीत तक नहीं ले जा सके कोलकाता नाइट राइडर्स के अपने साथी खिलाड़ी पीयूष चावला का बचाव किया है । केकेआर को आखिरीअ ओवर में 12 रन की जरूरत थी जो मुंबई के कीरोन पोलार्ड ने फेंका । चावला ने कुछ गेंदें बर्बाद की और केकेआर जीत के लिये 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच रन से हार गया ।
उन्होंने कहा ,‘ मुंबई ने आखिरी पांच ओवरों में काफी रन बनाये लेकिन टी20 क्रिकेट में ऐसा होता है । हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया । हमारे पास जीतने का मौका था लेकिन टी20 क्रिकेट में एक या दो ओवर मैच का पासा पलट देते हैं और आज यही हुआ ।’