मुंबई : कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ कल के मैच में नाबाद 61 रनों की आतिशी और मैच जिताउ पारी खेलने वाले हार्दिक पांड्या ने पांच रनों से मिली जीत का श्रेय अपने साथी खिलाड़ी कीरॉन पोलार्ड को उनके शानदार आखिरी ओवर के लिए दिया है। इस अहम मुकाबले में मिली जीत के बाद मुंबई इंडियन्स की आइपीएल प्लेआफ में पहुंचने की संभावना बनी हुई है।
मैच के बाद पांड्या ने कहा ‘निश्चित तौर पर इस जीत का श्रेय पोलार्ड की अच्छी गेंदबाजी को दिया जाना चाहिए। यूसुफ पठान अच्छा खेल रहे थे और स्ट्राइक पर थे। उन्होंने पहली गेंद पर यूसुफ को आउट किया और उसके बाद अंतिम ओवर में एक भी चौका नहीं दिया। मेरे पारी की तुलना में अंतिम ओवर अधिक महत्वपूर्ण था क्योंकि पूरे मैच का परिणाम इस ओवर पर निर्भर था।’