मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्‍वर्या राय की आगामी फिल्‍म 'जज्‍बा' का ट्रेलर 16 मई को रिलीज होगा. फिल्‍म में ऐश्‍वर्या के अलावा शबाना आजमी अनुपम खेर और इरफान खान भी मुख्‍य भूमिकाओं में होंगे. खबरों के मुताबिक ऐश्‍वर्या इस फिल्‍म में वकील के किरदार में नजर आयेंगी.

आपको बता दें ऐश्‍वर्या इस फिल्‍म से पांच साल बाद कमबैक करने जा रही है. इस फिल्‍म को लेकर खुद ऐश्‍वर्या भी खासा उत्‍साहित हैं. 'जज्‍बा' की पहली झलक का अनावरण कान्‍स फिल्‍मोत्‍सव में होगा जहां वह रेड कारपेट पर उतरेंगी.

ऐश्‍वर्या की इस फिल्‍म का इंतजार दर्शक भी बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं. इस फिल्‍म में ऐश्‍वर्या का रोल बेहद दमदार है. फिल्‍म 9 अक्‍टूबर को सिनेमाघरों में दस्‍तक देगी.