नई दिल्ली। 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ आनन फानन में 2 टेस्ट और 3 वन-डे मैचों की घरेलू सीरीज खेलने के बाद टीम इंडिया एक बार फिर से 2014 में भी कैरिबियाई टीम के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज, 5 वन-डे और 1 टी-20 मैच खेलेगी।
बीसीसीआई ने आज मैचों की तारीख नहीं घोषित की। लेकिन मैचों का आयोजन कहां कहां होगा इस बात की जानकारी दी। बैंगलोर, हैदराबाद और अहमदबादा में टेस्ट मैच होंगे। वहीं कोलकाता, विशाखापत्तनम, कटक, धर्मशाला और कोच्चि को वन-डे मैचों की मेजबानी मिली है। जबकि इकलौते टी-20 मैच का आयोजन राजधानी दिल्ली को मिला है।