लंदन। ब्रिटिश मॉडल केटी प्राइस ने अपने अतीत का खुलासा करते हुए बताया कि वह जब सात साल की थीं तो एक अजनबी ने उनका यौन शोषण किया। वेबसाइट 'डेलीस्टार डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, केटी ने यह खुलासा इंटरनेट रेडियो स्टेशन 'फ्यूबर' पर अपने साप्ताहिक कार्यक्रम के दौरान किया।

उन्होंने बताया कि मैं एक पार्क में एक झाड़ी में थी। उस वक्त मैं सात साल की थी। मेरी मां एक आइसक्रीम खरीद रही थीं। मैं अभी भी उस आदमी का हुलिया याद कर सकती हूं। मुझे नहीं पता वह कितने साल का था, क्योंकि मेरे लिए वह एक उम्रदराज आदमी था। आप ऐसी वारदातों को कभी नहीं भूलते।