नई दिल्ली। ऐश्वर्या तो कांस फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन भी बड़ी ही खूबसूरत और एलिगेंट दिखीं। लेकिन इसके पहले वाला लुक अभी तक उनके फैन्स और कान के लोग भूल नहीं पाए हैं। वही गोल्डेन गॉडेस वाला लुक। जब गोल्डेन ड्रेस में ऐश नें वहां मौजूद सभी लोगों के होश उड़ा दिए थे। उनकी ड्रेस को लेकर राज की बात ये है कि ऐश की ये ड्रेस कॉपी की हुई है।
कांस में ऐश की गोल्डन ड्रेस किसकी नकल
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय