नई दिल्ली। कमजोर नतीजे और जीएएआर पर सफाई न आने से बाजार की तेजी पर ब्रेक लगा। सेंसेक्स 145 अंक गिरकर 26127 और निफ्टी 40 अंक गिरकर 7790 पर बंद हुए। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर 1.25-2 फीसदी टूटे। रियल्टी, मेटल, पावर शेयर 2.75-2 फीसदी लुढ़के। ऑटो, ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, बैंक शेयर 1.7-1.4 फीसदी टूटे। कैपिटल गुड्स, तकनीकी, आईटी शेयर 1-0.5 फीसदी गिरे। वहीं, हेल्थकेयर शेयर 1.7 फीसदी और एफएमसीजी शेयर 0.75 फीसदी चढ़े।
आज बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 145 अंक गिरा
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय