नई दिल्ली। सुस्त शुरुआत करने के बाद बाजारों पर बिकवाली का दबाव बढ़ा। सेंसेक्स करीब 125 अंक टूटा। निफ्टी 7800 के नीचे फिसला। फिलहाल बाजार निचले स्तरों के करीब है। सुबह 10:50 बजे, सेंसेक्स 108 अंक गिरकर 26163 और निफ्टी 35 अंक गिरकर 7796 के स्तर पर है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर 0.5-1 फीसदी टूटे हैं।
रियल्टी शेयर करीब 1.5 फीसदी लुढ़के हैं। आईटी, तकनीकी, कैपिटल गुड्स, पावर, मेटल शेयर 1 फीसदी टूटे हैं। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस, बैंक शेयर 0.7-0.3 फीसदी गिरे हैं। हालांकि, हेल्थकेयर शेयर 1 फीसदी चढ़े हैं। एफएमसीजी शेयर 0.25 फीसदी मजबूत हैं। निफ्टी शेयरों में विप्रो 6 फीसदी लुढ़का है। डीएलएफ, केर्न इंडिया, जिंदल स्टील, हिंडाल्को, बीएचईएल, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, आईडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, अंबुजा सीमेंट्स 3.2-1.5 फीसदी टूटे हैं।