नई दिल्ली। कमजोर अंतर्राष्ट्रीय संकेतों की वजह से घरेलू बाजारों पर दबाव है। सुबह 9:24 बजे, सेंसेक्स 6 अंक गिरकर 25555 और निफ्टी 7 अंक गिरकर 7633 के स्तर पर हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में 0.5 फीसदी की कमजोरी है।

रियल्टी और पावर शेयर 1.25 फीसदी टूटे हैं। मेटल, बैंक, कैपिटल गुड्स, ऑटो, ऑयल एंड गैस शेयर 1-0.6 फीसदी गिरे हैं। हालांकि, आईटी और तकनीकी शेयर 2-1.5 फीसदी चढ़े हैं। हेल्थकेयर, एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में बढ़त है।