मुंबई। बाजार आज फिर से रिकॉर्ड स्तरों पर खुले। हालांकि, शुरुआती मिनटों में ही बाजारों ने बढ़त गंवा दी। सुबह 9:21 बजे, सेंसेक्स 96 अंक गिरकर 25484 और निफ्टी 38 अंक गिरकर 7617 के स्तर पर हैं। मिडकैप शेयर भी गिरे हैं।
रियल्टी शेयर 1.25 फीसदी टूटे हैं। मेटल, ऑयल एंड गैस, बैंक शेयर करीब 0.5 फीसदी गिरे हैं। पावर और कैपिटल गुड्स शेयरों में भी कमजोरी है। एफएमसीजी शेयर सुस्त हैं। आईटी, तकनीकी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर शेयरों में 0.6 फीसदी की मजबूती है। ऑटो शेयरों में 0.3 फीसदी की बढ़त है।