नई दिल्ली। बाजार में जोश कायम है और बाजारों ने धमाकेदार शुरुआत की है। सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड स्तरों पर खुले हैं। निफ्टी ने 7600 का स्तर भी तोड़ दिया है। सेंसेक्स 25500 के पार पहुंचा है।

शुरुआती कारोबार में बाजार में तेजी बढ़ती दिख रही है। सुबह 9:24 बजे, सेंसेक्स 125 अंक चढ़कर 25521 और निफ्टी 38 अंक चढ़कर 7621 के स्तर पर हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर 1 फीसदी चढ़े हैं। रियल्टी शेयर 2 फीसदी उछले हैं। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, कैपिटल गुड्स, मेटल, पावर, बैंक शेयर 1.5-0.75 फीसदी चढ़े हैं। हेल्थकेयर, ऑटो, ऑयल एंड गैस, तकनीकी, एफएमसीजी शेयर 0.7-0.3 फीसदी मजबूत हैं। आईटी शेयर सुस्त हैं।