मुंबई। रिजर्व बैंक ने महंगाई को काबू करने के उद्देश्य से प्रमुख नीतिगत दरों रेपो, रिवर्स रेपो और नकद तरलता अनुपात में कोई बदलाव नहीं किया है लेकिन आर्थिक गतिविधियों को बढावा देंने के उद्देश्य से पूंजी उपलब्धता बढ़ाने के उपाय किये हैं।

रिर्जव बैंक ने आज ऋण एवं मौद्रिक नीति की दूसरी छमाही समीक्षा जारी करते हुए कहा कि वर्तमान वृहद आर्थिक स्थितियों को ध्यान में रखते हुए अल्पकालिक ऋण दरों, रेपो और रिवर्स रेपो में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है। रेपो 8.0 प्रतिशत और रिवर्स रेपो 7.0 प्रतिशत पर यथावत है। इसके साथ ही सीआरआर को चार प्रतिशत पर स्थिर रखा गया है। बैंक दर और मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी 9.0 प्रतिशत पर बरकरार है।