श्रीकांत ने एक घंटे दो मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल मैच में कोरिया के सोन वन्हो को 21-12, 18-21, 21-12 से हराया। अब सेमीफाइनल में उनका सामना जॉनथन क्रिस्टी और कुनलवुत वितिदसरन के विजेता से होगा। वहीं सिंधू ने बुसनान के 21-10,21-16 से हराया।
भारतीय बैडमिंटन स्टार किदांबी श्रीकांत और पीवी सिंधू कोरिया ओपेन के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। श्रीकांत ने क्वार्टर फाइनल मैच में कोरिया के सोन वन्हो को 21-12, 18-21, 21-12 से हराया। एक घंटे दो मिनट तक चले इस मैच में श्रीकांत ने शानदार शुरुआत की और पहला सेट अपने नाम किया। वहीं दूसरे सेट में उन्हें हार का सामना करना पड़ा, लेकिन तीसरे सेट में शानदार वापसी करते हुए श्रीकांत ने मैच अपने नाम कर लिया। अब सेमीफाइनल में उनका सामना जॉनथन क्रिस्टी और कुनलवुत वितिदसरन के विजेता से होगा।
वहीं तीसरी सीड सिंधू ने 43 मिनट तक चले मुकाबले में सातवीं सीड थाइलैंड की बुसनान को सीधे सेट में 21-10,21-16 से हराया। दो बार की ओलंपिक विजेता सिंधू शुरुआत में 2-5 के अंतर से पिछड़ रही थीं। इसके बाद उन्होंने लगातार चार प्वाइंट लेकर 6-5 की बढ़त बनाई और 21-10 से पहला सेट अपने नाम किया। वहीं दूसरे सेट में उन्होंने शुरुआत में ही 8-2 की बढ़त ले ली थी। उन्होंने इसे जारी रखा और यह सेट 21-16 के अंतर से जीता। फाइनल में उनका सामना कोरिया की एन सेयॉन्ग या जापान की कावाकमी से होगा।