मुंबई : भारतीय शेयर बाजार ने शुक्रवार को हरे निशान में शुरुआत की. मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच और अमेरिकी बाजार में लौटी तेजी पर सवार भारतीय मार्केट ने भी एशियाई बाजारों की तर्ज पर शुरुआत की. घरेलू बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में लगभग 0.4 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 115.48 अंक यानी 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 27321 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 35.50 अंक यानि 0.43 फीसदी चढ़कर 8259 के स्तर पर है.
अमेरिकी बाजार में लौटी तेजी
गुरुवार के सत्र में भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच भारी रिकवरी देखने को मिली थी. अमेरिकी बाजार में मिले-जुले आर्थिक आंकड़ों के चलते गुरुवार को तेजी लौट आई और सभी प्रमुख बाजार अच्छी उछाल के साथ बंद हुए. एसएंडपी ने 2100 के पार जाकर ऊंचाई का नया स्तर बनाया और डाओ और नैस्डैक करीब 1.5 फीसदी चढ़कर बंद हुए हैं.
एशियाई बाजार में मिलाजुला कारोबार
अमेरिकी बाजार की तेजी पर सवार एशियाई बाजारों ने भी शुक्रवार को मजबूत ओपनिंग की लेकिन शुरुआती तेजी के बाद अब मिलाजुला कारोबार देखा जा रहा है. निक्केई में 0.5 फीसदी की तेजी है और एसजीएक्स निफ्टी 0.19 फीसदी ऊपर चढ़कर 8,252 पर कारोबार कर रहा है. जापान का निक्केई 0.5 फीसदी चढ़कर 19,667 पर है और स्ट्रेट्स टाइम्स में मामूली गिरावट के बाद 3,454 पर कारोबार देखा जा रहा है.
सोना और कच्चे तेल में गिरावट
अंतर्राष्ट्रीय कमोडिटी बाजार में सोना-चांदी गिरावट के साथ बने हुए हैं और कच्चा तेल हल्की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. कॉमैक्स पर सोना 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ 1,219 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. नायमैक्स पर कच्चा तेल 0.26 फीसदी फिसलकर 59.73 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है और ब्रैंट क्रूड हल्की तेजी के बाद 66.75 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है.
रुपये की मजबूत शुरुआत
फॉरेक्स मार्केट पर डॉलर के मुकाबले रुपए ने लगातार दूसरे दिन बढ़त बनाई. एक डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे की मजबूती के साथ 63.48 पर खुला है. पिछले कारोबारी सत्र गुरुवार को रुपया 63.65 पर बंद हुआ था.
शेयर बाजार में उछाल, निफ्टी 8200 के पार
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय