नई दिल्ली : आईपीएल आठ के सबसे महंगे खिलाड़ी और धुरंधर ऑलराउंडर युवराज सिंह को उनकी महिला फैन हुमा अंजुम की कंपनी यूसी ब्राउसर ने अपना उत्पाद विशेषज्ञ और ब्रैंड एम्बेसेडर बनाया है।
यूसी वेब इंडिया के प्रबंध निदेशक कैनी यी ने इस करार की घोषणा करते हुये कहा कि युवराज एक बेहतरीन खिलाड़ी है और हम खेल के प्रति उनके समर्पण और जुनून से प्रेरणा लेते है। उन्होंने अपने खेल से भारत को कई अविश्वसनीय और यादगार जीत दिलाई हैं। वह अपने प्रदर्शन में ताकत और गति का सही तालमेल करते है। ये सभी विशेषताएं हमारे ब्राउसर में मौजूद है। हमें विश्वास है कि उनकी विशेषज्ञता से हमारे उत्पाद को नई लोकप्रियता मिलेगी।
आईपीएल आठ में 16 करोड़ की सबसे अधिक कीमत पाने वाले युवराज और यूसी ब्राउसर ने संयुक्त रूप से क्रिकेट प्रशंसकों के लिये यूसी ब्राउसर का विशेष संस्करण जारी किया है जिसे यूसी ब्राउसर युवी संस्करण का नाम दिया गया है। युवराज यूसी ब्राउसर और इससे संबंधित एप्स के नियमित यूजर है। यह ब्राउसर युवराज की थीम को लेकर अपने होम पेज पर वॉलपेपर निकालेगा।
युवराज ने इस करार पर कहा कि मुझे यूसी ब्राउसर जैसे युवा और लोकप्रिय ब्रैंड से जुड़कर काफी खुशी हो रही है। यह तेज है और इसमें वह सब कुछ है जो मुझे अपने मोबाइल पर ब्राउसिंग के समय चाहिये होता है।
युवराज सिंह बने यूसी ब्राउजर के ब्रांड एम्बेसेडर
आपके विचार
पाठको की राय