बीजिंग : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन दिन की अपनी चीन यात्रा के दूसरे चरण में आज चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग के साथ सीमा मामले और व्यापार असंतुलन सहित परस्पर हित से जुड़े तमाम मामलों पर बैठक की।
भारत और चीन के बीच 24 अहम समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं। नरेंद्र मोदी ने कहा- दोनों देश मिलकर नई दिशा तय करेंगे।
पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद दोनों के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई।
प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान चीनी निवेशकों को भारत में निवेश का न्यौता देकर ‘मेक इन इंडिया’ अभियान में भागीदार बनने को कहा। अब मोदी नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (चीनी संसद) के अध्यक्ष झांग देज्यांग से भी मिलेंगे।
पीएम मोदी के चीन दौरे पर पर्यटन, खनन और खनिज समेत 64 हजार करोड़ रुपये के कारोबारी समझौते हो सकते हैं। पीएम मोदी 23 हजार करोड़ रुपये के बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर भी चर्चा करेंगे।
इसके अलावा दवाओं के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता होने की उम्मीद है। पीएम मोदी भारतीय समयानुसार शंघाई के लिए शाम 4 बजकर 20 मिनट पर रवाना हो जाएगे। शाम 7 बजे पीएम मोदी शंघाई पहुंचेंगे।
भारत-चीन के बीच हुए 24 अहम समझौते, मोदी ने कहा: मिलकर करेंगे नई दिशा तय
आपके विचार
पाठको की राय