मुंबई : युवा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की 31 गेंदों पर खेली गयी 61 रन की नाबाद पारी की मदद से मुंबई इंडियन्स ने शुरुआती झटकों से उबरकर कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ आज यहां वानखेडे स्टेडियम में चार विकेट पर 171 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया.

पांड्या ने तब क्रीज पर कदम रखा जबकि मुंबई पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने के बाद 12वें ओवर में चार विकेट पर 79 रन के स्कोर पर संघर्ष कर रही थी. दायें हाथ के इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाये. उन्होंने कीरोन पोलार्ड (नाबाद 33) के साथ पांचवें विकेट के लिये 92 रन की अटूट साझेदारी की. इसमें पोलार्ड का योगदान 24 रन था. पांड्या के तूफानी तेवरों के कारण मुंबई ने आखिरी पांच ओवरों में 72 रन जुटाये.

केकेआर की तरफ से इस मैच में वापसी करने वाले शाकिब अल हसन सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 22 रन देकर दो विकेट लिये. मोर्ने मोर्कल और सुनील नारायण ने एक एक विकेट हासिल किया. मुंबई के लिये शुरुआती दस ओवरों में रन बनाना बहुत मुश्किल रहा. दस ओवर तक उसका स्कोर तीन विकेट पर 67 रन था.

पोलार्ड को भी रन बनाने के लये जूझना पडा लेकिन उनकी मौजूदगी में पांड्या ने अपने तूफानी तेवरों को अच्छा नमूना पेश किया. पोलार्ड ने 38 गेंदें खेली लेकिन वह केवल एक चौका और एक छक्का लगा पाये. कप्तान रोहित शर्मा ने 30 रन बनाये.

मुंबई ने पावरप्ले के छह ओवरों में अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों पार्थिव पटेल (21) और लेंडल सिमन्स (14) के विकेट गंवा दिये थे. पार्थिव को जीवनदान भी मिला था लेकिन इसके तुरंत बाद उन्होंने शाकिब की गेंद पर डीप मिडविकेट पर कैच थमाया जबकि मोर्कल की फ्री हिट पर छक्का जडने वाले सिमन्स अगली गेंद को स्कूप करने के प्रयास में थर्ड मैन पर लपके गये.

नये बल्लेबाज अंबाती रायुडु (2) ने शाकिब के अगले ओवर में धीमी गेंद हवा में लहरायी जिसे आंद्रे रसेल ने आसानी से कैच करके स्कोर तीन विकेट पर 47 रन कर दिया. पोलार्ड पर दबाव साफ दिख रहा था और आलम यह था कि उन्हें अपना खाता खोलने के लिये दस गेंद तक इंतजार करना पडा.

इस बीच रोहित ने दूसरे छोर से रन बटोरने का जिम्मा उठा रखा था लेकिन तभी नारायण की खूबसूरत गेंद मुंबई इंडियन्स के कप्तान को छकाती हुई विकेटों में समा गयी. रोहित ने अपनी पारी में पांच चौके लगाये.

पोलार्ड को आगे भी अपने खुलकर खेलने में दिक्कत हुई लेकिन वह पांड्या थे जिन्होंने दर्शकों को रोमांचित किया. उन्होंने उमेश यादव पर लगातार चार चौके जडकर रन गति तेज की. उमेश की धीमी गेंद, फुलटास और शार्ट पिच किसी भी तरह की गेंद पांड्या को चौके लगाने से नहीं रोक पायी. बडौदा के इस आलराउंडर ने इसके बाद नारायण की गेंद लांग आन पर छह रन के लिये भेजी और रसेल पर दो चौके और एक छक्का लगाया.

 

* 20वां ओवर : पोलार्ड के इस ओवर में कोलकाता को सातवां झटका लगा. युसूफ पठान 52 रन बनाकर आउट हुए. इस ओवर में पोलार्ड ने घातक गेंदबाजी की और केकेआर को निर्धारित लक्ष्‍य तक नहीं पहुंचने दिया और मुंबई इंडियंस ने केकेआर से मैच 5 रन से जीत लिया.

* 19वां ओवर : मलिंगा के इस ओवर में युसूफ पठान ने छक्‍का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. इस ओवर में मलिंगा ने 9 रन दिये.

* 18वां ओवर : मैकलिंघन के इस ओवर में कोलकाता को छठा झटका लगा. उमेश यादव 11 रन बनाकर आउट हुए. इस ओवर में 7 रन बने.

* 17वां ओवर : विनय कुमार के इस ओवर में उमेश यादव ने दो चौके और युसूफ पठान ने एक चौका लगाया. इस ओवर में 14 रन बने.

* 16वां ओवर : मलिंगा के इस ओवर में कोलकाता को पंचवां झटका लगा. आंद्रे रसल दो रन बनाकर आउट हुए. इस ओवर में मलिंगा ने एक विकेट लेकर 8 रन दिये.

* 15वां ओवर : विनय कुमार के इस ओवर में कोलकाता को चौथा झटका लगा. शाकिब अल हसन 23 रन बनाकर आउट हुए. इस ओवर में विनय कुमार ने एक विकेट लेकर 6 रन दिये.

* 14वां ओवर : मैकलिंघन के इस ओवर में शाकिब अल हसन के एक चौके की मदद से 10 रन बने. इस समय शाकिब 23 और पठान 25 रन बनाकर खेल रहे हैं.

* 13वां ओवर : हार्दिक पांड्या के इस ओवर में 10 रन बने.

* 12वां ओवर : हरभजन सिंह के इस ओवर में शाकीब अल हसन के एक चौके की मदद से 8 रन बने.

* 11वां ओवर : सुचित के इस ओवर में पहली गेंद पर पठान ने छक्‍का लगाया. गंभीर ने एक चौका लगाया. इस ओवर में सुचित ने गंभीर को 38 रन पर आउट किया. इस ओवर में 14 रन बने.

* 10वां ओवर : हरभजन सिंह के तीसरे ओवर में गंभीर के एक चौके की मदद से 7 रन बने.

* नौवां ओवर : सुचित के इस ओवर में युसूफ पठान के एक‍ चौके की मदद से 9 रन बने.

* आठवां ओवर : हरभजन सिंह का दूसरा ओवर. इस ओवर में हरभजन सिंह ने इस ओवर में मात्र 4 रन दिये.

* सातवां ओवर : विनय कुमार के इस ओवर में मात्र 4 रन बने.

* छठा ओवर : हरभजन सिंह के इस ओवर में कोलकाता का दो विकेट गिरा. पहला विकेट उथप्‍पा का 25 रन में गिरा. दूसरा विकेट मनीष पांडे का गिरा. पांडे एक रन पर रन आउट हुए. इस ओवर में हरभजन सिंह ने 12 रन देकर दो विकेट लिये.

* पांचवां ओवर : मैकलिंघन के इस ओवर में दूसरी गेंद पर उथप्‍पा ने चौका लगाया. इस ओवर में 9 रन बने.

* चौथा ओवर : विनय कुमार के इस ओवर में पहली गेंद पर गंभीर ने चौका जमाया. पांचवीं गेंद पर उथप्‍पा ने चौका लगाया. दो चौकों की मदद से 9 रन बने.

* तीसरा ओवर : मलिंगा के दूसरे ओवर में गंभीर के एक चौके की मदद से 8 रन बने.

* दूसरा ओवर : मैकलिंघन के इस ओवर में गंभीर के एक चौके की मदद से 5 रन बने.

* पहला ओवर : मलिंगा के इस ओवर में उथप्‍पा के एक चौके की मदद से 7 रन बने.