नई दिल्ली : पिछले कुछ समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे इंडिया टीम के दो बड़े खिलाडिय़ों ने बांग्लादेश दौरे से पहले छुट्टियों की मांग की थी, लेकिन सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि दोनों खिलाडिय़ों की छुट्टी बीसीसीआई ने कैंसिल कर दी है। इसके पीछे बड़ी वजह ये बताई जा रही है कि विश्व कप में भारत से हारने के बाद बांग्लादेश के खिलाड़ी फॉर्म में हैं, हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान को वन-डे सीरीज में 3-0 से मात दी थी। इसके बाद टी-20 मैच भी जीता था। पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश से इससे पहले इतनी बुरी तरह कभी नहीं हारी थी। ऐसे में बीसीसीआई भी कमर कस रही है। बीसीसीआई ने सीनियर खिलाडिय़ों की छुट्टियां कैंसिल करने का प्लान बनाया है ताकि भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे पर हार के साथ ना लौटे।
जून में जाएंगी टीम बांग्लादेश
जून के महीने में भारत की टीम बांग्लादेश के दौर पर जाएगी जहां उसे तीन वनडे और एक टेस्ट मैच खेलना है। टीम का एलान 19 या 20 मई को होना है लेकिन इस मामले में बड़ा फैसला बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर और बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया की बैठक के बाद ही सामने आ जाएगा।
बीसीसीआई चिंतित
बीसीसीआई ज्यादा चिंतित इस बात को लेकर भी है कि विश्वकप के मैच के दौरान बांग्लादेश की हार के बाद एक कैच को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद आईसीसी के अध्यक्ष मुस्तफा कमाल ने इस्तीफा दे दिया था। मुस्तफा कमाल बांग्लादेश बोर्ड के प्रेसिडेंट रह चुके हैं। इसलिए बीसीसीआई को आशंका है कि ये सीरीज एक तनाव भरी सीरीज हो सकती है जिसके लिए सीनियर खिलाडिय़ों के मौजूद रहने की जरूरत है।
BCCI ने दिया धोनी व कोहली को झटका
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय