भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज राजा काफी उत्साहित हैं। उन्हें उम्मीद है कि बैठक में भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज को लेकर अहम फैसला लिया जा सकता है। भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों के बीच दुबई में बैठक होनी है। इसी बैठक में द्विपक्षीय सीरीज और चार देशों के बीच सीरीज को लेकर अहम फैसला लिया जा सकता है। दुबई में होने वाली आईसीसी की मीटिंग के लिए बीसीसीआई और पीसीबी के अधिकारी दुबई पहुंचे हैं। यह मीटिंग सात अप्रैल से 10 अप्रैल के बीच होगी। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार इसी दौरान भारत और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी आपस में चर्चा करेंगे और द्विपक्षीय सीरीज को लेकर फैसला करेंगे।