भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधू और किदांबी श्रीकांत ने कोरिया ओपन के क्वार्टरफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। गुरुवार (सात अप्रैल) को सिंधू जापान की आया ओहोरी और श्रीकांत ने इजराइल के मिशा जिल्बरमैन के खिलाफ जीत हासिल की। दूसरी ओर, युवा लक्ष्य सेन और मालविका बंसोड़ को दूसरे राउंड में हार का सामना करना पड़ा।
दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी सिंधू ने ओहोरी के खिलाफ सीधे गेमों में जीत हासिल की। उन्होंने 26वें नंबर की जापानी खिलाड़ी को 21-15, 21-10 से हराया। सिंधू अब तक ओहोरी के खिलाफ करियर में नहीं हारी हैं। इस दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच 12 मैच खेले गए हैं। कोरिया में सिंधू को तीसरी वरीयता मिली है। अगले दौर में उनका मुकाबला थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान से होगा। दोनों खिलाड़ी पिछले महीने स्विस ओपन के फाइनल में आमने-सामने हुई थीं। उस मुकाबले में सिंधू ने बुसानन को हराया था।