भिलाई। दुर्ग पुलिस की विशेष टीम ने बोरसी बाजार व कसारीडीह में छापेमारी की। छापे के दौरान सट्टा पट्टी सहित चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से 12 हजार 760 रुपये बरामद किए गए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग बद्रीनारायण मीणा के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय कुमार ध्रुव दुर्ग तथा नगर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव दुर्ग की अगुवाई में विशेष अभियान चलाकर जुआ सट्टा पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।
इसी कड़ी में चौकी प्रभारी वैभव बैंकर (प्रशिक्षु) भापुसे के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में उप निरीक्षक धरम सिंह की टीम के द्वारा बोरसी निवासी अमित मिश्रा, वृंदा नगर बोरसी निवासी कृष्णा यादव, अटल आवास बोरसी निवासी रूपेन्द्र यादव तथा कसारीडीह निवासी राजू यादव को पकड़ा गया।
चारों सार्वजनिक स्थानों पर सट्टा पट्टी लिखते हुए रेड कर पकड़े गए। उनके कब्जा से सट्टा पट्टी एवं नगद 12,760 रुपये जब्त किया गया। इसमें से दो आरोपित रोहित बागड़े तथा तैयब खान भाग निकले। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।