आईपीएल 2022 का 15वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजाएंट्स के बीच खेला जाएगा। ये दोनों टीमें आईपीएल में पहली बार एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। इस मैच में जीत के साथ लखनऊ अंकतालिका में अपनी स्थिति बेहतर करना चाहेगी। वहीं दिल्ली की टीम वॉर्नर और नोर्तजे के आने के बाद नई शुरुआत करना चाहेगी। दिल्ली ने इस सीजन दो मैच खेले हैं, इनमें से एक में उसे जीत मिली है, जबकि एक में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं लखनऊ की टीम तीन में से दो मैच जीत चुकी है।
पहले मैच में दिल्ली ने मुंबई को हराया था। वहीं दूसरे मैच में उसे गुजरात के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। वहीं लखनऊ को पहले मैच में गुजरात ने हराया था। इसके बाद इस टीम ने वापसी की और लगातार दो मैच जीते हैं। दूसरे मैच में लखनऊ ने चेन्नई और तीसरे मैच में हैदराबाद को मात दी।
पहली बार ऋषभ पंत और राहुल के बीच कप्तानी जंग
आपके विचार
पाठको की राय