शियान : राष्ट्रपति शी चिनफिंग की आेर से आज यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में दिए गए पूर्ण शाकाहारी भोज में मशरूम के साथ बीनकर्ड और वीन सॉस के साथ सिंघाड़ा जैसे परंपरागत चीनी पकवान पेश किए गए।  विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, ‘‘आज रात चीन के खास पकवान। शियान में प्रधानमंत्री के सम्मान में रात्रिभोज।’’  स्वरूप ने रात्रिभोज के मेन्यू कार्ड की तस्वीर भी पोस्ट की। 

इस सूची में फ्राइड डो के साथ चटपटा सूप, पैनकेक और रेड बीन राइस के साथ सब्जियां, मशरूम के साथ बीनकर्ड, बीन सॉस के साथ सिंघाड़ा, बैंबू फंगस और कमल ककड़ी के साथ पका हुआ साग के साथ-साथ फल और शर्बत आदि शामिल थे।  प्राचीन शहर शियान में रात्रिभोज के बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।

मोदी का स्वागत शी के पैतृक शहर शियान में सामान्य प्रोटोकॉल से हटकर किया गया और माना जा रहा है कि चीन के राष्ट्रपति की भारत यात्रा के दौरान मोदी द्वारा उनकी अगवानी अहमदाबाद में किए जाने की तर्ज पर चिनफिंग ने मोदी का स्वागत शियान में किया।