बीजिंग : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चीन दौरे के पहले दिन ही वहां की सरकारी मीडिया ने अपना असली चेहरा दिखा दिया. प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में चीन के एक सरकारी टीवी चैनल चाइना सेंट्रल टेलीविजन (सीसीटीवी) ने भारत का विवादित नक्शा दिखाया.

चैनल के फुटेज में जो दिखाया गया है उसमें कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश गायब है. हालांकि, चैनल पर विवादित नक्शा दिखाए जाने के बारे में भारत या चीन सरकार की ओर से पुष्टि नहीं की गई है.

 

गौरतलब है कि चीन के साथ भारत का लंबे समय से सीमा विवाद है. चीन अरुणाचल प्रदेश को भारत का हिस्सा नहीं मानता. वहीं कश्मीर पर भी उसका स्टैंड पाकिस्तान के पक्ष में ही ज्यादा रहा है. ऐसे में मोदी की यात्रा के दौरान चीन में गलत नक्शे का प्रसारण चीन का भारत के प्रति अपने रवैये को दर्शाता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से चीन के दौरे पर हैं. चीन पहुंचने के बाद औपचारिक रूप से मोदी की  चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की आज शियान में मुलाकात हुई. दोनों नेताओं ने गर्मजोशी से हाथ मिलाकर तस्वीरें खिंचवाई. और उधर चीनी चैनल ने भारत के नक्शे के संदर्भ में विवादित तस्वीरें दिखा दी.