बॉलीवुड के सुपर एनर्जेटिक अभिनेता रणवीर सिंह अपने अलग अंदाज के लिए चार्चा में रहते हैं। अक्सर उनके अतरंगी अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। इसी बीच उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी आने वाली फिल्म के बारे में मीडिया से बात करते हुए दिख रहे हैं।दरअसल रणवीर सिंह मंगलवार की रात फेमिना ब्यूटीफुल इंडियंस 2022 के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान वो ब्लैक कलर के टक्सीडो सूट में बेहद चार्मिंग दिख रहे थे। ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार रणवीर सिंह ने मीडिया से बात चीते के दौरान अपनी आगामी फिल्म जयेशभाई जोरदार को लेकर कहा, ये ऐसी फिल्म है, रूलाएगी नहीं तो पैसा वापस। वहीं, इस अवार्ड शो के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें वो धमाकेदार एंट्री करते हुए दिख रहे हैं और फैंस भी उनका काफी गर्म जोशी के साथ स्वागत करते हुए दिख रहे हैं।
रणवीर सिंह फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' में गुजराती किरदार में नजर आएंगे
आपके विचार
पाठको की राय