जयपुर । ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेश चन्द मीना ने इंदिरा गांधी पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास संस्थान में आयोजित बैठक के दौरान कहा कि राजीविका परियोजना ग्रामीण विकास एवं महिला सशिक्तकरण में महत्ती भूमिका निभा रहा है, इसके लिए समाज की वंचित वर्ग, नि:शक्त एवं शोषित महिलाओं को जोडऩे के लिए हरसंभव प्रयास किये जाए।
उन्होंने कहा कि जिन जिलों में साक्षरता दर कम एवं गरीबी ज्यादा है, उन जिलों में राजीविका परियोजना के माध्यम से महिलाओं का आर्थिक रूप से उत्थान किया जाना जरूरी है इसके लिए विभागीय अधिकारी सही कार्य योजना बनाकर पूरी निष्ठा एवं जिम्मेदारी से कार्य करे। उन्होंने कहा कि सिलिकोसिस बीमारी से पीडि़त परिवार की महिलाओं को परियोजना से जोडऩे के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाए। ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि राजीविका के माध्यम से ग्रामीण गरीब महिलाओं को विकास की मुख्य धारा से जोडऩे, विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये उनकी गरीबी दूर करने, आजीविका में निरन्तर वृद्धि करने एवं वित्तीय सेवाओं तक उनकी बेहतर और सरल तरीके से पहुंच बनाने के लिए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये। उन्होंने कहा कि जिन जिलों में पशुधन एवं घनी आबादी ज्यादा हो वहां पर राजीविका के माध्यम से दूध की डेयरी स्थापित की जाए, जिससे स्थानीय महिलाओं को रोजगार मिल सके। उन्होंने राजीविका के अधिकारियों को धरातल पर अच्छा कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं का धरातल पर प्रचार-प्रसार करने के लिए महिला स्वयं सहायता समूह को जानकारी प्रदान की जाए, इसके लिए उन्होंने विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने निर्देश दिये।
गरीब महिलाओं को विकास की मुख्य धारा से जोड़े-मीना
आपके विचार
पाठको की राय