मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण के 51वें मैच में कल मुंबई इंडियंस का मुकाबला अपने घरेलु मैदान वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए मुंबई के लिए यह मैच करा या मरो का होगा और उसको यह मैच हर हालत में जीतना होगा।
लगातार पांच जीतने के बाद मुंबई को रविवार को खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने हराया था। केकेआर के विरूद्ध मुंबई का जीत हार का रिकॉर्ड 10-5 का है हालांकि इस सत्र में आठ अप्रैल को पहले मुकाबले में केकेआर ने उसे हराया था।
मुंबई इंडियंस के इस सीजन की अंक तालिका में 12 अंक है। इस मैच के बाद उसका एक मुकाबला और बाकी रह जाएगा जो उसे 17 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के विरूद्ध खेलना है तो इसलिए उसके पास किसी भी तरह की गलती करने की गुंजाइश नहीं है। वैसे इस मुकाबले में हारने के बावजूद भी मुंबई पूरी तरह से प्लेऑफ की दौड़ से बाहर नहीं होगा लेकिन फिर उसे किस्मत पर भी निर्भर रहना होगा।
दूसरी ओर लगातार तीन मुकाबलों में जीत अर्जित कर चुकी केकेआर की टीम अगर इस मैच में जीत दर्ज कर लेती है तो चेन्नई सुपर किंग्स को पछाडक़र फिर नंबर वन पर काबिज हो जायेगी।
मुंबई को उम्मीद होगी कि स्पिनर हरभजन सिंह और जगदीशा सुचित भी लय हासिल करें जो बेंगलोर के खिलाफ महंगे साबित हुए थे। बल्लेबाजी में लैंडल सिमंस लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। बेंगलोर के खिलाफ उन्होंने 68 रन बनाये थे। वहीं कीरोन पोलार्ड ने भी 49 रन की पारी खेली थी।
दूसरी ओर नाइट राइडर्स को पता है कि मुंबई को हराकर वे ना सिर्फ प्लेऑफ में प्रवेश कर लेंगे बल्कि शीर्ष दो में रहने की संभावना भी प्रबल होगी। सनराइजर्स, दिल्ली और पंजाब को हराकर गौतम गंभीर की टीम ने समय पर शीर्ष फॉर्म हासिल किया है।
केकेआर के पास गौतम गंभीर, रॉबिन उथप्पा और मनीष पांडे जैसे बल्लेबाजों के अलावा युसूफ पठान और आंद्रे रसेल जैसे हरफनमौला हैं। गेंदबाजी में उमेश यादव नौ विकेट ले चुके हैं जबकि रसेल ने भी 11 विकेट चटकाये हैं। वेस्टइंडीज के सुनील नारायण और ऑस्ट्रेलिया के ब्रैड हॉग किफायती साबित हुए हैं।
टीमें -
मुंबई इंडियंस - रोहित शर्मा (कप्तान), अंबाती रायुडू, अभिमन्यु मिथुन, आदित्य तारे, पार्थिव पटेल, कीरोन पोलार्ड, लसिथ मलिंगा, हरभजन सिंह, जसप्रीत बुमरा, मर्चेट डि लांगे, पवन सुयाल, श्रेयस गोपाल, लैंडल सिमंस, प्रज्ञान ओझा, मिशेल मैकक्लीनागन, एडेन ब्लिजार्ड, अक्षय वखरे, नितिश राणा, सिद्धेश लाड, हार्दिक पंडया, जगदीशा सुचित, उन्मुक्त चंद, बेन हिलफेनहॉस, कोलिन मुनरो और आर विनय कुमार।
कोलकाता नाइट राइडर्स - गौतम गंभीर (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, रियान टेन डोइशे, शाकिब अल हसन, युसूफ पठान, आंद्रे रसेल, कुलदीप यादव, मोर्नी मोर्कल, पैट्रिक कमिंस, पीयूष चावला, सुनील नारायण, योहान बोथा, अजहर महमूद, उमेश यादव, वीरप्रताप सिंह, जेम्स नीशाम, ब्रैड हॉग, आदित्य गढवाल, सुमित नरवाल, के सी करियप्पा, वैभव रावल और शेल्डन जैकसन।
मुंबई के लिये \'करो या मरो\' का मुकाबला
आपके विचार
पाठको की राय