मोहाली। इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के आठवें सीजन के 50वें मैच में बारिश होने के कारण दस-दस ओवरों का खेला गया। इस मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर को 22 रनों से हराया।
आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया और पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ने 10 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाए। बेंगलूर के सामने 107 रनों का लक्ष्य था लेकिन कई विश्व स्तरीय दिग्गज दिग्गज बल्लेबाजों के होने के बावजूद वे 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 84 रन ही बना सके और 22 रन से मैच गंवा दिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब को पहला झटका रिद्धिमान साहा के रूप में लगा जिनको डेविड वाइज ने मनदीप सिंह के हाथों कैच कराया। साहा ने 12 गेंदों में 31 रनों की धुआंधार पारी खेली। इसके बाद पांचवें ओवर में हर्षल पटेल ने मनन वोहरा 11 रन और ग्लेन मैक्सवेल 10 रनों पर कैच आउट कराते हुए दो और झटके दे दिए। इसके बाद डेविड मिलर 14 रन बनाकर चहल की गेंद पर आउट हुए।
इसके बाद पंजाब टीम के कप्तान जॉर्ज बैली भी 13 रनों पर चहल की गेंद पर बोल्ड हो गए। छठे विकेट के रूप में गुरकीरत सिंह पवेलियन लौटे जो अंतिम ओवर में स्टार्क की गेंद पर विकेटकीपर कार्तिक को आसान कैच थमा बैठे। नतीजतन पंजाब ने 10 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाए। बेंगलूर की तरफ से हर्षल पटेल और चहल ने 2-2 विकेट लिए जबकि स्टार्क और वाइज ने 1-1 विकेट हासिल किया।
इसके बाद आक्रामक बल्लेबाजों से भरी आरसीबी की टीम 107 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी तो पंजाब के गेंदबाजों ने दिग्गजों को थामे रखा, जिसके परिणाम स्वरूप बेंगलूर छह विकेट के नुकसान पर सिर्फ 84 रन ही बना सकी।
बेंगलूर की तरफ से सर्वाधिक 20 रन मनदीप सिंह ने बनाए। जबकि शुरुआत के शीर्ष तीन धुरंधर क्रिस गेल 17, विराट कोहली 19 और एबी डीविलियर्स 10 रन ही बना पाए। पंजाब की तरफ से अनुरीत और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए जबकि संदीप शर्मा और ब्यूरन हेंडरीक्स ने 1-1 विकेट हासिल किया।