नई दिल्ली: इंग्लैंड क्रिकेट टीम में वापसी को लेकर लगे झटके के बाद इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज़ केविन पीटरसन आईपीएल सीज़न 8 के बचे दो मैच में अपनी टीम सनराइज़र्स हैदराबाद के साथ टीम में वापसी करने के लिए शुक्रवार को आने वाले थे.
लेकिन हाल ही में सर्रे के लिए खेलते हुए 355 रनों की अपनी तूफानी पारी के बाद पीटरसन के घुटने के पिछले हिस्से में चोट उबर आई है. जिसे ठीक होने में अभी लगभग 2 हफ्ते का वक्त लग सकता है इस वजह से पीटरसन सनराइज़र्स टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. इस खबर से सनराइज़र्स टीम के लिए प्लेऑफ में परेशानी बड़ सकती है.
पहले ही सनराइज़र्स के मुख्य गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट और बल्लेबाज़ केन विलियमसन इंग्लैंड के खिलाफ 21 मई से शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए वापस लौटने वाले हैं. जबकि अब पीटरसन की चोट के कारण टीम को मुसीबत झेलनी पड़ सकती है.
सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम इस वक्त आईपीएल अंकतालिका में तीसरे पायदान पर बनी हुई है. अब अगर सनराइज़र्स की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करती है तो उसे कई विदेशी खिलाड़ियों के बिना खेलना पड़ेगा.
चोट की वजह से अब पीटरसन जुलाई महीने में होने वाले कैरेबियन प्रीमियर लीग पर ध्यान केंद्रित करेंगे. पीटरसन कैरेबियन प्रीमियर लीग में सेंट लूसिया टीम का हिस्सा हैं.
हाल ही में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर एंड्रयू स्ट्रॉस ने पीटरसन की टीम में वापसी को मुश्किल बताया था.
घुटने के पिछले हिस्से में चोट के कारण IPL का हिस्सा नहीं बन पाएंगे पीटरसन
आपके विचार
पाठको की राय