मुंबई। क्रिकेट का रोमांच हो, और कुछ चट्टपटा ना हो तो मैच देखने में मजा नहीं आता है। जी हां, क्रिकेट देखते हुए लोग सबसे ज्यादा पिज्जा खाना पसंद करते है। यह बात एक ताजा सर्वेक्षण में सामने आई। प्रतिदिन नई पेशकश देने वाली वेबसाइट ग्रुपऑन इंडिया द्वारा करवाए गए सर्वेक्षण आईपीएल के मुताबिक भारत में क्रिकेट देखते हुए सर्वाधिक पसंद किया जाने वाला खाद्य पदार्थ पिज्जा है।
ग्रुपऑन इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंकुर वारिकू ने एक वक्तव्य में कहा कि हमारा देश क्रिकेट को लेकर जुनूनी है, यहां क्रिकेट धर्म जैसा हो चुका है। एक अन्य चीज जिसे लेकर हम दीवाने हैं वह है खाने-पीने की चीजें। उन्होंने बताया कि हमने इस समय जारी आईपीएल को देखते हुए देश के कई हिस्सों में अपने उपभोक्ताओं के बीच उनकी खाद्य रुचियों एवं पसंद को लेकर एक मजेदार सर्वेक्षण करने का निर्णय लिया। इस सर्वेक्षण में कुछ बेहद मजेदार तथ्य निकलकर सामने आए हैं।
सर्वेक्षण के मुताबिक अधिकांश दर्शक मैच के दौरान अपने टेलीविजन से चिपके रहते हैं तथा खाना पकाने या बाहर जाकर खाने की बजाय पैक्ड फूड ऑर्डर देना पसंद करते हैं। ऐसा करने वालों की संख्या 48 प्रतिशत रही। मैच देखते हुए सर्वाधिक पसंद किए जाने वाले खाद्य पदार्थ में पिज्जा सबसे ऊपर रहा तथा उसने बर्गर, पास्ता और पूरी थाली को भी पछाड़ दिया।
भारतीय मोलभाव के मामले में अब भी उतने ही आगे हैं। सर्वेक्षण में शामिल 63 फीसदी प्रतिभागियों ने स्वीकार किया कि वह कुछ भी ऑर्डर करते वक्त नेट पर उनके दामों की तुलना जरूर करते हैं। मैच देखते वक्त खाने-पीने की चीजों पर खर्च करने के मामले में बैंगलोर (36 प्रतिशत), हैदराबाद (37 प्रतिशत) और चेन्नई (30 प्रतिशत) सबसे ऊपर हैं तथा यहां अधिकांश लोग किसी मैच के दौरान खाने-पीने की चीजों पर 300 से 500 रुपए के बीच खर्च करते हैं।