पंजाब नेशनल बैंक यानी PNB आज से पॉजिटिव पे सिस्टम (Positive Pay system- PPS) लागू कर दिया है। PNB की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 4 अप्रैल 2022 से चेक भुगतान (Cheque payment) के लिए वेरिफिकेशन जरूरी होगा। बता दें कि इस नियम के बाद अगर कंफर्मेशन नहीं हुआ तो चेक वापस भी किया जा सकता है।
PNB ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इस बारे में ट्वीट किया है। बैंक ने कहा है, "4 अप्रैल 2022 से पॉजिटिव पे सिस्टम प्रणाली अनिवार्य होगी। यदि ग्राहक बैंक ब्रांच या डिजिटल चैनल के जरिए 10 लाख रुपये और उससे ऊपर चेक जारी करते हैं तो PPS कंफर्मेशन अनिवार्य होगा। ग्राहकों को अकाउंट नंबर, चेक नंबर, चेक अल्फा, चेक डेट, चेक अमाउंट और लाभार्थी का नाम देना पड़ेगा।" अधिक जानकारी के लिए पीएनबी के ग्राहक इस नंबर 1800-103-2222 या 1800-180-2222 पर कॉल कर सकते हैं। या फिर बैंक की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
पंजाब नेशनल बैंक में आज से चेक भुगतान के लिए वेरिफिकेशन जरूरी
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय