सोने और चांदी के भाव में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई। जहां एक ओर सोने का दाम एमसीएक्स पर 0.25 फीसदी गिरकर 51,475 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है, वहीं चांदी के भाव में 0.23 फीसदी की कमी आई है। इसके बाद चांदी का भाव टूटकर 66,582 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है।
कीमती धातुओं के दाम में गिरावट का दौर जारी है। ऐसे में अगर आप सोने और चांदी के आभूषण खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके पास बेहतरीन मौका है। लेकिन घर ने निकलने से पहले इनके ताजा भाव जान लेना आपके लिए फायदेमंद रहेगा सोमवार को एमसीएक्स पर सोने की कीमत 0.25 फीसदी गिरकर 51,475 रुपये प्रति दस ग्राम पर रह गई है, वहीं चांदी के दाम में 0.23 फीसदी की कमी आई है। इसके बाद चांदी का भाव टूटकर 66,582 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है।