नयी दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर का कहना है कि शशि कपूर के दादा साहेब फाल्के डॉक्यूमेंटरी में वॉइसओवर करने के बाद उन्हें सिनेजगत में अपने दादा की उपलब्धियों का पता चला है.

77 वर्षीय शशि कपूर को इस वर्ष दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया. इस अवसर पर बनी डॉक्यूमेंटरी में रणबीर कपूर का वॉइसओवर है. खराब सेहत के कारण शशि कपूर पुरस्कार लेने के लिए दिल्ली नहीं आ सके थे. मुंबई के पृथ्वी थियेटर में आयोजित एक समारोह में सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली ने उन्हें सम्मानित किया.

रणबीर ने कहा, ' हमें बहुत गर्व हैं कि हमारे परिवार में तीन फाल्के पुरस्कार विजेता हैं. पृथ्वीराज कपूर, मेरे दादा राज कपूर और अब शशि कपूर. कुछ ही दिन पहले पृथ्वी थियेटर में शशि दादाजी को सम्मान मिला. सभी वहां एकत्र हुए, उनकी अभिनेत्रियां, दोस्त उत्सव मनाने आए, उनके काम का ऑडियो-विजुअल देखना बहुत अच्छा लगा.'