नयी दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर ने अगले साल के आखिर में प्रेमिका कैटरीना कैफ से शादी की खबरों को खारिज कर दिया है. 32 वर्षीय अभिनेता का कहना है कि उन दोनों की शादी की कोई योजना नहीं है क्योंकि वह अपनी फिल्म परियोजनाओं में व्यस्त है.
रणबीर ने अपनी नई फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' के प्रचार के दौरान कहा, 'हां मैं प्यार में हूं लेकिन अब तक शादी की कोई योजना नहीं बनायी है. मेरी शादी को लेकर बहुत सारी अफवाहें उड रही हैं जैसे कि किसी ने मेरे हवाले से कहा कि मैं अगले साल शादी कर रहा हूं. लेकिन अब तक ऐसी कोई योजना नहीं है.'
गौरतलब है कि एक प्रमुख बंगला अखबार ने रणबीर के हवाले से अगले साल उनकी शादी करने की खबरें प्रकाशित की थीं. वहीं कैटरीना ने भी शादी की खबरों से इनकार किया है. उनका कहना है कि फिलहाल वो बेहद व्यस्त हैं.
रणबीर और कैटरीना जल्द ही आगामी फिल्म फिल्म 'जग्गा जासूस' में नजर आनेवाले हैं. वहीं रणबीर-अनुष्का की फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' जल्द ही रिलीज होनेवाली है. दोनों ही कलाकार फिल्म के प्रमोशन को लेकर खासा व्यस्त हैं. फिल्म में करण जौहर भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म को 'यूए' प्रमाणपत्र मिला है.