भारतीय टीम की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं और अब कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर मैच फीस का 60 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.
द ओवल में पांचवें और अंतिम टेस्ट में धीमी ओवर गति के लिए 60 प्रतिशत जबकि बाकी टीम पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.
आईसीसी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मैच रैफरी रंजन मदुगले ने धोनी और टीम पर उस समय जुर्माना लगाया जब टेस्ट मैच समाप्त होने के बाद पाया गया कि टीम ने निर्धारित समय में लक्ष्य से तीन ओवर कम फेंके हैं.
खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ से जुड़ी ओवर गति से संबंधित आईसीसी की आचार संहिता के मुताबिक निर्धारित समय में कम फेंके गए प्रत्येक ओवर के लिए खिलाड़ियों पर 10 प्रतिशत जबकि कप्तान पर दोगुना जुर्माना होता है.
धोनी को अगले 12 महीने में अगर एक बार फिर टेस्ट मैचों में ओवर गति से संबंधित अपराध का दोषी पाया जाता है तो आईसीसी की आचार संहिता के तहत उन पर एक मैच का प्रतिबंध लगाया जाएगा.
भारत ने इस अपराध को स्वीकार कर लिया जिसके कारण सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी.
गौरतलब है कि भारत पांचवें और अंतिम टेस्ट में तीसरे दिन ही इंग्लैंड से पारी और 244 रन से हार गया. इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज 3-1 से जीत ली.
भारतीय टीम के हाल में लचर प्रदर्शन का सिलसिला जारी रहा और उसे रविवार को लंदन में पांचवें और अंतिम क्रिकेट टेस्ट में इंग्लैंड के हाथों तीसरे दिन ही पारी और 244 रन की करारी शिकस्त का मुंह देखना पड़ा जिससे मेजबान टीम ने सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली.
भारतीय बल्लेबाजों के बिना किसी मशक्कत के घुटने टेकने का नजारा रविवार को फिर दिखा, जो दूसरी पारी में महज 29.2 ओवर में केवल 94 रन ही बना सके और उन्हें 40 साल में सबसे शर्मनाक टेस्ट हार मिली.
धीमी ओवर गति के लिए धोनी पर मैच फीस का 60 प्रतिशत, टीम पर 30 प्रतिशत जुर्माना
आपके विचार
पाठको की राय