लंदन। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारत की हार की आलोचना शर्मनाक अंदाज में करते हुए टीम के साथ-साथ देश का मजाक बनाने का काम भी किया है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर भारतीय टीम का मजाक बनाते हुए एक ऐसी तस्वीर पोस्ट की है जो शायद किसी भी भारतीय को नहीं रास आएगी। यही नहीं, वो भारतीय फैंस का मजाक बनाने से भी नहीं चूके।
माइकल वॉन ने ओवल टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम की करारी हार के बाद धौनी और उनकी टीम का मजाक बनाते हुए एक सफेद झंडे की तस्वीर पोस्ट की है और साथ ही लिखा है कि अब यही भारत का नया क्रिकेट ध्वज होगा। यही नहीं, वॉन ने भारतीय फैंस का भी मजाक बनाया और उन्हें भी आड़े हाथ लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी। वॉन ने लिखा, 'भारतीय क्रिकेट फैंस जो हुआ उसे स्वीकार करो....तुम्हारी टीम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया।'
- पूरी सीरीज के दौरान जारी रहा था उनका 'ट्वीट तमाशा':
वैसे वॉन ने मैच खत्म होने के बाद ही नहीं बल्कि मैच के दौरान भी लगातार कई तरह के ट्वीट करके अपने देश की टीम की वाहवाही और भारतीय टीम की फजीहत करना जारी रखी थी। जिस दौरान भारतीय टीम ओवल टेस्ट हारने की कगार पर पहुंच चुकी थी तब भी वॉन ने एक ट्वीट किया था जिसमें लिखा था, 'शानदार इंग्लैंड....भारत (टीम इंडिया) बिल्कुल सैर सपाटे के लिए कल की अपनी टिकटें बुक करा चुका है।' इसके अलावा साउथैम्पटन व ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट में जीत के बाद भी वॉन ने ट्वीट करके भारत का मजाक बनाया था। उस ट्वीट में उन्होंने लिखा था, 'इंग्लैंड वापस ट्रैक पर लेकिन असल फैसला होगा अगले साल विश्व कप और एशेज सीरीज में....इस भीड़ के खिलाफ नहीं जिन्होंने पहले ही हार मान ली है।'