मुंबई। क्रिकेटर युवराज सिंह के खेल के दीवानों की कोई कमी नहीं है, इनमें भी महिला प्रशंसकों की बहुत ज्यादा संख्या है। हाल ही में एक महिला प्रशंसक ने ऎसा किया कि युवी और सभी प्रशंसक भौंचक्के रह गए।

हुमा अंजुम नाम की इस महिला फैन ने अपने पसंदीदा क्रिकेट स्टार युवराज सिंह से मिलने का एक अजीब ही

फार्मूला खोज निकाला। हुमा यूसी ब्राउजर में प्रोडक्ट मैनेजर के पद पर काम करती है। हुमा युवराज की बहुत बड़ी फैन है। अपने चहेते क्रिकेटर की दीवानगी के चलते हुमा ने अपनी कम्पनी के क्रिकेट पेज पर एक क्विज चलाई।

इस क्विज में हुमा ने यूजर्स से युवराज सिंह की नई गर्लफ्रेंड का नाम सुझाने के लिए कहा। गर्लफ्रेंड के नामों में आलिया भट्ट, श्रद्धा कपूर और खुद हुमा अंजुम शामिल किया गया। इस क्विज में भाग लेने वाले यूजर्स को तब बड़ा झटका लगा जब उन्हें मालूम चला कि चाहे वे कुछ भी सलेक्ट करें, उत्तर हमेशा हुमा अंजुम ही आ रहा था। असल में इस क्विज का प्रोग्राम ऎसा ही बनाया गया था कि हमेशा उत्तर हुमा का नाम ही आता था।

हुमा की कहानी यहीं नहीं रूकी। टि्वटर पर भी इस बात को लेकर हल्ला मच गया। खुद युवराज सिंह ने टि्वट कर अपने फोलोवर्श से पूछा, "अभी अभी फोन पर कुछ देखा, कोई बताएगा ये हुमा कौन है?" हालांकि इस जवाब के बाद युवराज की टोन थोड़ी विनम्र सी हो गई।

    Just noticed something on the phone! Koi batayega yeh Huma kaun hai? http://t.co/qzrA5ymi8N pic.twitter.com/vFzXDLnYXH
    — yuvraj singh (@YUVSTRONG12) May 11, 2015

इसके बाद हुमा ने एक युवराज से अपने किए की माफी मांगने के लिए एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह कहती है कि, उसके पास सिवाय इसके कोई और रास्ता नहीं था अपने चहेते क्रिकेटर से मिलने का जिसे वह तब से देखती आ रही है जब से युवी पंजाब-19 क्रिकेट टीम में थे। साथ ही वीडियो में हुमा ने युवी से मिलने की फरमाइश भी की है। इसके जवाब में युवी ने कहा है कि "हां,� मैं इस क्रेजी फैन से जल्द ही मिलूंगा।"

    Thik hai @UCBrowserIndia focus on cricket rather than our personal lives. Sure I can meet this crazy fan soon!
    — yuvraj singh (@YUVSTRONG12) May 11, 2015