
मुंबई : बॉलीवुड में अभी तक क्रिकेट पर आधारित ढेर फिल्में आ चुकी हैं। हलाकि इस बार दर्शकों को फिल्मी पर्दे पर 1983 वर्ल्ड कप देखने को मिलेगा। यह पहला मौका था, जब भारतीय टीम ने क्रिकेट की दुनिया में अपना राज कायम किया। फिलहाल इस फिल्म को लेकर ऑडीशन प्रोसेस जल्द शुरु होने वाला है।
1983 वर्ल्ड कप पर बनने वाली फिल्म का ऑडिशन जल्द
अगले साल रिलीज होगी
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक संजय पुरन सिंह चौहान द्वारा निर्देशन में अगली फिल्म जो भारत के 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप की खिताबी जीत पर आधारित है, आगामी साल फ्लोर पर आ नज़र आएगी। अब तक बिना टाइटल वाली फिल्म के निर्माता विष्णु वर्धन इंदुरी ने बताया की- हमने प्री-प्रोडक्शन पर काम की शुरुआत कर दी है। यह फिल्म आगामी वर्ष तक परदे पर नज़र आएगी। हलाकि, इस फिल्म के बारे में मैं कुछ भी नहीं बता सकता और क्योंकि यह पुरानी कहानी पर आधारित है, तो कैमरा रॉल करने से पहले ढेर सारी बातो का ध्यान में रखना होगा।
एक्टर को लेकर सस्पेंस
इंदुरी ने कहा कि फिल्म के लीड रोल के ऑडिशन जल्द ही शुरू होंगे। उन्होंने आगे कहा, कि मैं यह नहीं जानता कि फिल्म के लिए पॉपुलर एक्टर को लिया जाएगा या फिर नए अभिनेता को मौका मिलेगा।यह सब समय पर निर्भर करेगा। हम जल्द ही इस फिल्म के किरदारों के लिए ऑडिशन शुरू करेंगे और उसी के साथ आगे को लेकर आगे बढ़ते जाएंगे। किरदार तय करने के मामले पर इंदुरी ने कहा कि यह निर्भर करेगा कि कौन किरदार की भूमिका में जमेगा.