मुंबईः कल की जोरदार गिरावट के बाद आज बाजार ने जबरदस्त शुरुआत की है। सैंसेक्स और निफ्टी में 1 फीसदी से ज्यादा की मजबूती आई है। तेजी की हवा में सैंसेक्स फिर से 27000 के पार निकल गया है, तो निफ्टी 8200 के ऊपर पहुंच गया है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी का रुझान है। सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स 1.25 फीसदी तक उछला है, तो बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की मजबूती देखने को मिल रही है।
मेटल इंडेक्स को छोड़ बीएसई के सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में नजर आ रहे हैं। ऑटो, फार्मा, बैंकिंग, कैपिटल गुड्स और एफएमसीजी शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी करीब 1.5 फीसदी बढ़कर 17860 के ऊपर पहुंच गया है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सैंसेक्स 335 अंक यानि 1.25 फीसदी की मजबूती के साथ 21213 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 103 अंक यानि 1.25 फीसदी की उछाल के साथ 8230 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान गेल, बैंक ऑफ बड़ौदा, एचसीएल टेक, एचडीएफसी, हीरो मोटो, आईसीआईसीआई बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसे दिग्गज शेयरों में 3.1-1.9 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि एनटीपीसी, वेदांता और हिंडाल्को जैसे दिग्गज शेयरों में 1.9-1.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।