बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की तरह ही उनकी छोटी बहन नूपुर सेनन के हाथ साउथ की एक बड़ी फिल्म लगी हैं। नूपुर जल्द ही साउथ की फिल्म में काम करती नजर आएंगी। नूपुर साउथ सुपरस्टार रवि तेजा की पैन इंडिया फिल्म 'टाइगर नागेस्वर राव' में नजर आने वाली हैं। उन्होंने हाल ही में रवि की पहली पैन इंडिया फिल्म साइन की है। फिल्म 'टाइगर नागेस्वर राव' में एंट्री की जानकारी खुद नूपुर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए दी है।
नूपुर सेनन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर सुपरस्टार रवि तेजा की पैन इंडिया फिल्म 'टाइगर नागेस्वर राव' को लेकर एक तस्वीर शेयर किया है। इसके साथ ही फिल्म से जुड़ी सारी जानकारी दी गई है। फिल्म को अभिषेक अग्रवाल ही प्रोड्यूस करेंगे, जिन्होंने 'द कश्मीर फाइल्स' के प्रोड्यूस की थी। वहीं इस फिल्म के डायरेक्टर वामसी होंगी। 'टाइगर नागेस्वर राव' फिल्म को 2 अप्रैल 2022 को लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल फिल्म का एक पोस्टर ही रिलीज किया गया है जिसमें बताया गया है कि फिल्म में नूपुर सेनन की एंट्री हुई है। ये फिल्म तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषा में रिलीज होगी।