पाकिस्तान ने तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही उसने सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में गुरुवार (31 मार्च) को पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 348 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तानी टीम ने 49 ओवर में चार विकेट पर 352 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
पाकिस्तान ने अपने वनडे इतिहास में सबसे बड़ा रन चेज किया। इससे पहले उसने 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ 2014 में 327 रनों का लक्ष्य हासिल किया था। पाकिस्तानी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जनवरी 2017 के बाद पहली बार जीतने में कामयाब हुई। इन पांच सालों में उसे लगातार 10 वनडे मैचों में हार का सामना करना पड़ा।
पाकिस्तान ने अपने वनडे इतिहास में किया सबसे बड़ा रन चेज
आपके विचार
पाठको की राय