बॉलीवुड के चर्चित आर्यन खान क्रूज ड्रग्स मामले में मुंबई की अदालत नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को बड़ी राहत देते हुए उसे चार्जशीट दाखिल करने के लिए 60 और दिनों का अतिरिक्त समय दे दिया। पहले उसे 2 अप्रैल को चार्जशीट दायर करनी थी। आर्यन खान पर ड्रग्स लेने समेत कई अन्य आरोप हैं। इससे पहले NCB ने सोमवार को मुंबई की सत्र अदालत में आवेदन दायर कर आर्यन खान से संबंधित कथित क्रूज केस में आरोप पत्र दाखिल करने के लिए 90 दिन का अतिरिक्त समय मांगा था। जिस पर सुनवाई करते हुए विशेष न्यायाधीश वीवी पाटिल ने फैसला रिजर्व रख लिया था
अदालत में NCB ने तर्क दिया था कि इस हाई-प्रोफाइल मामले में जांच अभी भी जारी है। इसलिए चार्जशीट दाखिल करने के लिए समय बढ़ाया जाए, जिसे आज अदालत ने मान लिया। 2 अक्टूबर 2021 को मामला दर्ज किया था और मामले में 20 लोगों को गिरफ्तार किया था। इसमें से 18 आरोपी अभी जमानत पर हैं। दो आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं। NCB के पास इस मामले में चार्जशीट दाखिल करने के लिए 180 दिन का समय था, जो 2 अप्रैल, 2022 को खत्म हो रहा है।