बिहार विधानसभा में गुरुवार को सीपीआई नेताओं ने जमकर बवाल काटा। उन्होंने सदन में राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर हंगामा किया। इसके बाद विधानसभा में मौजूद मार्शल्स ने उन्हें पकड़कर बाहर कर दिया। कुल आठ विधायकों को आज सदन से बाहर किया गया। इस मामले पर सीपीआई (एम-एल) के विधायक बीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा, 'महिलाओं पर हत्याओं और अत्याचारों का सिलसिला जारी है। हिंदू-मुस्लिम का बंटवारा कर तनाव को बढ़ाने की कोशिश की जा रही है। हम इस पर चर्चा करना चाहते थे। लेकिन यह सरकार चर्चा के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने हमें मार्शलों की मदद से सदन से बाहर निकाल दिया।'
बिहार विधानसभा में मौजूद मार्शल्स ने सीपीआई विधायकों को किया बाहर
आपके विचार
पाठको की राय