अंबिकापुर । सरगुजा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नवा बिहान नशा मुक्ति अभियान के तहत बुधवार को पुलिस ने 25 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक अपचारी बालक तथा देवीगंज रोड निवासी राजकिशोर गुप्ता को गिरफ्तार किया है। दोनों ब्राउन शुगर बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे। दोनों से पूछताछ में इस अवैध कारोबार में शामिल अन्य लोगों के संबंध में भी महत्त्वपूर्ण जानकारी मिली है।
पुलिस अधीक्षक अमित कांबले ने बताया कि 'नवा बिहान' नशामुक्ति अभियान के तहत नशेड़ियों एवं नशे का व्यापार करने वालो के ऊपर कार्रवाई लगातार की जा रही है। इसी क्रम में सरगुजा पुलिस के द्वारा एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ ब्राउन शुगर के विक्रेता को पकड़ने में सफलता मिली है। इसके तहत मादक पदार्थ ब्राउन शुगर बिक्री के उद्देश्य से बांस बाड़ी के पास आरोपित राजकिशोर गुप्ता व एक विधि से संघर्षरत बालक अपाचे मोटरसाइकिल में ग्राहक का इंतजार कर रहे थे।